शकुंतला देवी

भारत की मानव कम्प्यूटर

1929 - 2013

शकुंतला देवी

तीन वर्ष की उम्र से प्रतिभावान, प्रेरक वक्ता, अच्छी लेखिका, जीती जागती आश्चर्य, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त शकुंतला देवी हमेशा से ही कई लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रही हैं।

शकुंतला देवी ने अपनी अनोखी प्रतिभाओं के माध्यम से दुनिया को मंत्र मुग्ध करके रख दिया। बंगलौर मे प्रसिद्ध ब्राह्मण पुजारी के परिवार में जन्मी शकुंतला देवी ने गणित की प्रारंभिक शिक्षा अपने दादाजी से प्राप्त की, पांच वर्ष की आयु तक उन्हें एक प्रतिभावान और कठिन दिमागी अंकगणित की विशेषज्ञा माना जाने लगा था। एक साल बाद उन्होंने मैसूर विश्व विद्यालय के छात्रों और प्रोफेसरों की एक भरी सभा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हमारे समय की एक प्रमाणिक नायिका के रूप में उनके कारनामे “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड” में दर्ज हैं। उन्होंने परिष्कृत कंप्यूटरों को हराने के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियाँ बटोरी। हालांकि शंकुतला देवी स्वयं को मानव कम्प्यूटर बुलाया जाना पसंद नहीं करती थी। उनका दृढ़ विश्वास था कि मानव मस्तिष्क किसी भी कम्प्यूटर से बेहतर है। मानव मस्तिष्क की सीखने की क्षमता का पता लगाने और विस्तार करनें में उनकी गहन रुचि ने उन्हें मांइड डाईनामिक्स की अवधारणा विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

Gaurav Tekriwal with Shakuntala Devi
हमारे संस्थापक गौरव टेकरीवाल शकुंतला देव के साथ (2006)

अंकों से उनका प्यार ही उन्हें काफी ऊंचाई तक लेकर गया। उन्होने छात्र समुदाय, राष्ट्रपतियों, राजनेताओं, प्रधानमंत्रियों और शिक्षाविदों के निमंत्रण पर दुनिया भर में यात्राएं की, उन्होने न सिर्फ अपनी विशेषज्ञताओं का प्रदर्शन किया, अपितु युवा मस्तिष्कों को गणित की दुनिया में खोज के लिए भी प्रेरित किया, वह बताती हैं कि बचपन के दौरान बच्चे की जिज्ञासा, सीखने और समझने की क्षमता का मुकाबला नहीं किया जा सकता और हमें युवा मस्तिष्कों को सीखने की सही प्रक्रिया और प्रेरणा प्रदान करके उनकी जन्मजात शक्तियों, (जो कि हर बच्चे में होती हैं) का पोषण करना चाहिए। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी, जिनमें विश्व प्रसिद्ध पुस्तक “The joy of numbers” रही, जहां उन्होने दिमागी गणनाओं की कुछ प्रक्रियाओं को साझा किया है, उनकी कुछ प्रमुख पुस्तको में puzzle to puzzle you, more puzzles to puzzle you,  The Book of Numbers, Mathability: The Math Genius in Your Child, Astrology for you, Perfect Murder, In the Wonderland of Numbers और Awaken the Genius in Your Child आदि शामिल हैं।

Be the next Human Calculator​

Enroll in Vedic Maths Courses
News article on Shakuntala Devi
News article on Shakuntala Devi

Be the next Human Calculator

Enroll in Vedic Maths Courses
Connect with us

Connect with us directly and schedule a FREE Demo Class

Or call us directly on +91-98305-32264

** Facility is available for callers from India, UAE, Kuwait, Qatar, US, Canada, Australia, Malaysia, Hong Kong, Singapore, South Africa